Monday , November 25 2024

कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के प्रथम चरण में 14 छात्राओं का चयन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में बुधवार को NIIT संस्था एवं BFSI के सहयोग से कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव/रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैरियर काउंसलिंग समिति के प्रभारी प्रोफेसर शरद कुमार वैश्य द्वारा प्राचार्य एवं संस्था प्रतिनिधियों के स्वागत से हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को सुनहरे भविष्य की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनकर स्वयं को सशक्त बनाने हेतु प्रेरित किया। 

प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत NIIT प्रतिनिधि रोहित एवं शुभम ने छात्राओं को रोजगारोन्मुख विविध जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि बैंक की कार्य प्रणाली में हो रहे परिवर्तन से सभी को परिचित होना चाहिए। बैंक अब कोर बैंकिंग से सर्विस सेक्टर की ओर आगे बढ़ रहा है, जिसमें रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। बैंक में निवेश, लोन, बीमा के अतिरिक्त अब ऑनलाइन पद्धति से अनेक प्रकार की सुविधा ग्राहकों को मुहैया कराई जा रही हैं। जिसके कारण रिलेशनशिप मैनेजर, फाइनेंशियल एडवाइजर/ कंसलटेंट इत्यादि अनेक प्रकार के रोजगार स्नातक तथा स्नातकोत्तर छात्राओं हेतु उपलब्ध हैं।

एक्सिस बैंक द्वारा चलाए जा रहे यंग बैंकर्स प्रोग्राम की चर्चा करते हुए बताया गया कि 1 वर्षीय प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को बैंक में 4:30 लाख तक का रोजगार मिल सकता है। इसके लिए प्रतिभागी का साक्षात्कार एवं अन्य प्रकार के परीक्षण किए जाते हैं। छात्राओं में टीम प्लेयर, प्रोबलम सॉल्वर, डाटा मैनेजमेंट, गोल फोकस्ड, इफेक्टिव कम्युनिकेटर, एक्टिव लिस्नर, रिलेशनशिप बिल्डर इत्यादि गुण होना आवश्यक है।

एक्सिस बैंक द्वारा चलाए जा रहे यंग बैंकर्स प्रोग्राम में चयनित होने के बाद एनआईआईटी यूनिवर्सिटी के माध्यम से आईएफबीआई हेतु छात्राओं का प्लेसमेंट किया जाएगा। उपरोक्त अवसर पर प्रथम चरण की प्रक्रिया में 22 छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया जिसमे से प्रथम चरण में 14 छात्राओं का चयन किया गया।कार्यक्रम में समिति सदस्य डॉ राजीव यादव, डॉ. विशाखा कमल, डॉ. सविता सिंह, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला ने कार्यक्रम में सहयोग किया। कुल 92 छात्राओं की उपस्थिति रही।