Saturday , January 11 2025

AKTU : विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा छह मार्च से

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के रेगुलर एवं कैरीओवर विषयों के द्वितीय चरण की परीक्षा छह मार्च से 30 मार्च के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जबकि प्रयोगात्मक और प्रोजेक्ट परीक्षाएं 26 फरवरी से दो मार्च के बीच आयोजित होंगी। कॉलेज परीक्षा कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए 15 फरवरी तक ईमेल कर सकते हैं।