Friday , September 20 2024

अपनी प्रतिभा को और अधिक विकसित करें छात्राएं : प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय अलीगंज में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से गया। कार्यक्रम का आरंभ प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से किया। कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी एवं रेंजर्स ने मार्च पास्ट कर गणतंत्र दिवस के आयोजन में चार चाँद लगा दिया।

इस अवसर पर छात्राओं ने कविता पाठ, नृत्य कर अपनी ख़ुशियों को व्यक्त किया। वहीं पिछले सप्ताह से चल रहे स्वच्छता सप्ताह के समापन की भी घोषणा की और छात्राओं को उनके प्रयास के लिए पुरस्कृत भी किया गया।

प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी प्रतिभा को और अधिक विकसित व मुखरित करें तथा प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को अपने स्तर से यथासम्भव सहयोग करें। उन्होंने कर्ण प्रिय गीत “मेरे देश की माटी है चंदन और अबीर” को भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एनसीसी की छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण भाव नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. शालिनी श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं कार्यालय स्टाफ़ उपस्थित थे।