बलरामपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर के द्वारा स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर में स्थित ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया।

शिविर के मुख्य संयोजक/आयोजक जिले में ब्लडमैन के रूप में सुविख्यात आलोक अग्रवाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार समय समय पर उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। आज वर्ष 2024 का द्वितीय शिविर आयोजित हुआ, प्रथम शिविर 2 जनवरी को आयोजित किया गया था।


शिविर में इतनी ठंड एवं विपरीत मौसम के बावजूद 04 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदानियों में प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, विनीत कुमार सिंह, महेश कुमार सिंह एवं राकेश कुमार गुप्ता सम्मिलित रहे। सभी रक्तवीरों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
शिविर के सफल आयोजन में ब्लड बैंक के डॉ. प्रभात त्रिपाठी, एलटी सीपी श्रीवास्तव, एलटी अशोक पांडेय, एलटी सोनम तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, काउंसलर हिमांशु तिवारी का विशेष सहयोग रहा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal