लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर स्थित शिव सहाय जी स्पोर्ट ग्राउंड में खेले जा रहे एथलेटिक गेम के पांचवें दिन भी बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर दबदबा कायम रखा। सभी शाखाओं से कक्षा-प्ले ग्रुप और नर्सरी के सभी 11 सेक्शनों से चयनित 345 प्रतिभागी बच्चे 58 एथलेटिक गेमों के लिए 58 ग्रुपों से चयनित किए गए थे।
कक्षा-प्ले ग्रुप और नर्सरी की खेल प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग 32 स्वर्ण, 34 रजत तथा 37 कांस्य पदकों के साथ पांचवें दिन भी सर्वश्रेष्ठता साबित करने में सफल रहा।
जबकि बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल 21 स्वर्ण, 14 रजत तथा 11 कांस्य पदको के साथ द्वितीय और 5 स्वर्ण, 11रजत ,10 कांस्य पदकों के साथ बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी तीसरे स्थान पर रहा। प्रबंध निदेशक एचएन जयसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा एवं उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र शील्ड एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ-साथ स्पोर्ट वीक के समापन पर एथलेटिक खेलों में सफल सहयोग के लिए कक्षाध्यापक, कक्षाध्यापिकाओं, खेल इंचार्जेस एवं खेल प्रशिक्षकों को भी प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।