Monday , December 30 2024

Bank of Baroda : लखनऊ की दो शाखाओं के स्थान में हुआ परिवर्तन, अब यहां मिल रहीं बैंकिंग सुविधाएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की दो शाखाओं को स्थानांतरित किया गया है। जानकीपुरम एक्स्टेंसन शाखा जो की पूर्व में सीपी-1 मुकुट ट्रेड सेंटर, गोल चौराहा में कार्यरत थी अब बेहतर बैंकिंग सुविधाओं के साथ 29 अक्टूबर से सी-8/270 सेक्टर 8 ऊपरी भूमितल, जानकीपुरम एक्स्टेंसन, लक्ष्मी प्रसाद ज्वेलरी के समीप से बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रही है।

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा अमीनाबाद शाखा जो की पूर्व में गंगा प्रसाद मार्ग, रकाबगंज, में कार्यरत थी अब बेहतर बैंकिंग सुविधाओं के साथ 29 अक्टूबर से मेसर्स अट्टालिका कॉम्प्लेक्स, 173/34-39 भूमितल, 22 वीएन वर्मा मार्ग, अमीनाबाद से बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रही है। सभी वर्तमान खाता धारकों, लॉकर धारको एवं अन्य ग्राहकों को किसी भी बैंकिंग सुविधा अथवा कार्य हेतु नए शाखा परिसर में संपर्क करना होगा।