लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टैगोर पुस्तकालय, लखनऊ विश्वविद्यालय 14 से 20 नवम्बर के मध्य राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह मना रहा है। इसी क्रम में सामाजिक सहभागिता के तहत शुक्रवार को आर्मी पब्लिक स्कूल कैण्ट से विभिन्न कक्षाओं के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने टैगोर पुस्तकालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान टैगोर पुस्तकालय स्थित आर्ट गैलरी एवं म्यूजियम में रखे हुए दुर्लभ कलाकृतियों एवं कला वस्तुओं को देखकर छात्र आश्चर्यचकित हुए। आर्ट गैलरी में रखे हुए भारतीय संविधान की मूल प्रति को प्रत्यक्ष देखकर छात्र अत्यन्त उत्साहित थे। पुस्तकालय का विशालकाय रीडिंग हाल देखकर बच्चे बहुत ही अचम्भित हो रहे थे। पुस्तकालय के भीतर स्थित तीन तल में विभाजित स्टैक रूम में 5 लाख से अधिक पुस्तकों को देखकर अचम्भित हुए। भ्रमण के दौरान बच्चों ने पुस्तकालय में 15 अगस्त, 1947 का अखबार देखा। इस मौके पर आर्मी पब्लिक स्कूल के अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं टैगोर पुस्तकालय के प्रो. डीआर साहू, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. प्रवीश प्रकाश एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal