लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य वक्ता डॉ. जयप्रकाश वर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों से छात्राओं को अवगत कराते हुए कहाकि सरदार वल्लभ भाई पटेल को बारडोली सत्याग्रह के दौरान बारडोली की महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी। इस कार्यक्रम में समारोहक प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला।
प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल को लौह पुरुष क्यों कहा जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शिवानी श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. बिनीता लाल, डॉ. राजीव यादव, डॉ. संजय बरनवाल, डॉ. सारिका सरकार, डॉ. क्रांति, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. श्वेता भारद्वाज, डॉ. रोशनी सिंह, डॉ. ज्योति, डॉ. विशाल प्रताप सिंह, अरविंद, डॉ. श्रद्धा द्विवेदी, डॉ. पारुल मिश्रा, डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. उषा मिश्रा सहित छात्राएं उपस्थित रही।