Friday , September 20 2024

आने वाले समय में बढ़ेगी डिजिटल मीडिया की भूमिका

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाषा विश्वविद्यालय के पत्रकरिता एवं जनसंचार विभाग में एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि वक्ता मौजूद इंडिया टुडे के विशेष संवाददाता प्रशांत श्रीवास्तव ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए, “फ्यूचर पर्सपेक्टिव ऑफ़ प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया” विषय पर बहुत ही ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की। जिसमे उन्होंने इस बात को उजागर किया कि आने वाले समय में डिजिटल मीडिया की भूमिका अधिक रहेगी, साथ ही साथ प्रिंट मीडिया अपना अस्तित्व बनाये रखेगा। परन्तु यह कहना गलत है की प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का युग समाप्त हो जायेगा। अपने एक्सटेंशन लेक्चर में प्रशांत श्रीवास्तव ने छात्र एवं छात्राओं के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अगर मीडिया में अपने लिए स्थान बनाना है तो अपने स्तर से ही रोज़ होने वाली घटनों पर रिपोर्ट लिखना शरू कर दें। 

एक्सटेंशन लेक्चर की समन्वयक डॉ. रुचिता सुजय चौधरी ने अतिथि वक्ता प्रशांत श्रीवास्तव का स्वागत किया और कार्यक्रम के अन्त में डॉ. नसीब खान ने सबको धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर विभाग के सहायक आचार्य डॉ. काज़िम रिज़वी और डॉ. शचीन्द्र शेखर विशेष रूप से मौजूद रहे।