Tuesday , January 14 2025

CMS : एक साथ 27 देशों के 300 संगीतकारों की अनूठी संगीतमय प्रस्तुति से रूबरू होंगे लखनऊवासी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में 28 अक्टूबर को इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सायं 6 बजे से किया जाएगा। जिसमें 27 देशों के 300 से अधिक संगीतज्ञ एक साथ एक छत के नीचे वैश्विक धुनों व संस्कृतियों का अनुपम संगम प्रस्तुत  करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की प्रस्तुति में 200 से अधिक गायक व 100 से अधिक संगीतकार जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों को एकल व समूह गायन के माध्यम से दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की मेजबान सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या निशा पाण्डेय ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय संगीत समारोह इण्डिया नेशनल यूथ आर्केस्ट्रा, फिलहार्मोनिक वियना आर्केस्ट्रा, आस्ट्रिया, एसोसिएटेड बोर्ड ऑफ रायल स्कूल ऑफ म्यूजिक (एबीआरएसएम) लंदन एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। जो कि भारत-आस्ट्रिया के 75 वर्षीय राजनैतिक सहयोग को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में महती भूमिका निभायेगा। एकल गायन में जीनस येगन, सोप्रानो लुइस कार्लोस, हर्नान्डेज ल्यूक, टेनर जुबिन अमीरी एवं बैरिटोन अपनी स्वरलहरियों की छटा बिखेरकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव में जिन 27 देशों के कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं, उनमें आस्ट्रिया, अर्जेन्टीना, बोस्निया एण्ड हर्जेगोविना, ब्रिटेन, कनाडा, चीन, क्रोएशिया, साइप्रस, ग्रीस, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, इजिप्ट, फिनलैंड, हंगरी, इटली, न्यूजीलैंड, पोलैण्ड, रूस, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, स्पेन, स्विटजरलैण्ड, अमेरिका, वेनेजुएला एवं भारत प्रमुख हैं। यह संगीत महोत्सव लघु विश्व की अनूठी झाँकी प्रस्तुत करेगा।