Thursday , December 26 2024

भविष्य की औद्योगिक क्रांति का सशक्त माध्यम है “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’’ : प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज आईआईसी एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में “स्टार्टअप आइडियाज़ एवम् डिजिटल मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका” विषय पर शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता मौजूद प्रो. रितू भाटिया (एसोसिएट प्रोफेसर, आईटीएम बिजनेस स्कूल, नवी मुम्बई) ने छात्राओं को डिजिटल दुनिया में ‘‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’’ के उभरते नये आयामों के बारे में परिचित कराया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय कैरियर काउंसलिंग सेल कोआर्डिनेटर प्रो. शरद कुमार वैश्य ने मुख्य वक्ता का परिचय कराते हुए विषय का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भविष्य का ज्ञान श्रोत बताया तथा इसे वर्तमान में मार्केटिंग के सबसे सशक्त माध्यम के रूप में प्रस्तुत किया।

मुख्य वक्ता प्रो. रितु भाटिया ने डिजिटल दुनिया, स्टार्ट-अप, इनोवेशन, उद्यम की विभिन्न शब्दावलियों से छात्राओं को परिचित कराया। उन्होंने स्टार्ट-अप की शुरुआत, विभिन्न उद्योगों में इनोवेशन, कैरियर के अलग-अलग स्वरूप को विस्तार से बताया। भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 तक 1 लाख स्टार्ट-अप पंजीकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास को रेखांकित करते हुये इण्टरनेट के माध्यम से लगातार बाजार को बढ़ावा दिया रहा है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता एवं उपस्थित प्राध्यापकों व छात्राओं को डॉ. राजीव यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. जय प्रकाश वर्मा, डॉ. क्रांति सिंह ,डॉ. रश्मि अग्रवाल, डॉ. मीनाक्षी शुक्ला व डॉ. राहुल पटेल सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर छात्राओ का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय की बीए, बीएससी व बीकॉम की 60 छात्राओं ने उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।