Monday , November 25 2024

बीएसडब्लू और एमएसडब्लू पाठ्यक्रम से सम्बंधित स्टूडेंट्स का हुआ परिचय सत्र

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्व विद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज अध्ययन केंद्र पर बीएसडब्लू तथा एमएसडब्लू पाठ्यक्रम से सम्बंधित स्टूडेंट्स का परिचय सत्र गुरुवार को महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. कीर्ति विक्रम सिंह ने स्टूडेंट्स का आह्वान किया कि वे एक महत्वपूर्ण कोर्स कर रहे है, उन्हें अपनी डायरी वग़ैरह सही ढंग से तैयार करनी चाहिये।

प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया और स्टूडेंट्स से कहाकि महाविद्यालय उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कटिबद्ध है। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. जय प्रकाश वर्मा ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुये अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किये। इस अवसर पर एमएसडब्लू के विशेषज्ञ कानपुर से आये डा. राहुल ने स्टूडेंट्स को बहुमूल्य जानकारी दी। डायरी बनाना केस वर्क तथा इंटर्नशिप के बारे में तकनीकी जानकारी भी दी।

परिचय कार्यक्रम में सहायक समन्वयक डा. क्रांति सिंह, डा. श्वेता, डा. विशाल सिंह, डा. राजीव यादव, रुद्र प्रताप, राज कुमार, अमित, सुनील आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक डा. भास्कर शर्मा ने किया।