– एकेटीयू के घटक संस्थानों में विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए मांगे गये हैं आवेदन
लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थानों में चलने वाले पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गये हैं। पहले चक्र की काउंसलिंग के लिए छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में घटक संस्थानों में काउंसलिंग होगी। विश्वविद्यालय परिसर स्थिर सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में एमटेक के 90 सीटों के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियिरिंग स्पेशलाइजेशन इन मशीन लर्निंग और साइबर सिक्योरिटी, मेकाट्रॉनिक्स, मैनुफैक्चरिंग टेक्नॉलजी एंड ऑटोमेशन, नैनो टेक्नॉलजी और एनर्जी साइंस एंड टेक्नॉलजी में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग में मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ प्लानिंग, अर्बन एंड रिजनल प्लानिंग, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर इंटिरियर डिजाइन, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एन्वारमेंट के लिए आवेदन किया जा सकता है। जबकि यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा के मास्टर ऑफ डिजाइन में एडमिशन का सुनहरा मौका है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal