Tuesday , September 16 2025

PNB : IIA में हुआ मेगा MSME आउटरीच कार्यक्रम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंजाब नेशनल बैंकमंडल कार्यालय, लखनऊ द्वारा भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) लखनऊ में मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एमएसएमई क्षेत्र में बैंक की प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों के तहत आयोजित किया गया। इसमें 50 से अधिक एमएसएमई उद्यमियों और ग्राहकों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अवधेश अग्रवाल (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, आईआईए), वी.के. अग्रवाल (पूर्व आईआईए अध्यक्ष), समीर बाजपेयी (मुख्य महाप्रबंधक), मृत्युंजय (अंचल प्रबंधक) और आरके सिंह (मंडल प्रमुख) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन और गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ हुई।

इसके बाद अतिथियों ने अपने सारगर्भित संबोधन में एमएसएमई के विकास और स्थायित्व को समर्थन देने के लिए बैंक की दृढ़ प्रतिबद्धता पर ज़ोर दिया गया।

समीर वाजपेयी (मुख्य महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय) ने  एमएसएमई ग्राहकों की वर्तमान और भविष्य की व्यावसायिक आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए त्वरित, कुशल और आवश्यकता-आधारित वित्तीय समाधान प्रदान करने हेतु बैंक के मिशन के बारे में आश्वस्त किया।

मृत्युंजय (अंचल प्रबंधक, लखनऊ) ने सभी उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि पीएनबी आपके व्यवसाय के हर कदम पर आपका सहयोगी है। उन्होंने सभी ग्राहकों को अपनी आवश्यकतानुसार बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। 

राजकुमार सिंह (मंडल प्रमुख, लखनऊ) ने उद्यमियों को बैंक की नवीनतम नई लॉन्च की गई योजनाएँ जैसे पीएनबी ग्रोथ प्लस, प्राइम प्लस और जीएसटी एक्सप्रेस और एमएसएमई-केंद्रित योजनाओं और डिजिटल सेवाओं से अवगत कराया।

यह कार्यक्रम मौजूदा और संभावित एमएसएमई ग्राहकों के साथ बैंक के संबंधों को सुदृढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में उद्यमियों के साथ खुला सत्र हुआ, जिसमें उनकी सभी जिज्ञासा एवं प्रश्नों का समाधान किया गया। कार्यक्रम के अंत में 16 एमएमएमई ग्राहकों को मौके पर ही 43.27 करोड़ के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में लगभग 380 करोड़ राशि के 280 नए ऋण सृजित किए गए।