Saturday , July 26 2025

टाटा नेउ HDFC बैंक क्रेडिट कार्डधारकों को मिलेगा कॉम्प्लिमेंटरी सबस्क्रिप्शन

टाटा नेउ HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ स्पॉटिफाई प्रीमियम के फायदे

कार्ड धारकों को ऑडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पर मिलेगी चार महीनों की कॉम्प्लिमेंटरी सबस्क्रिप्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। टाटा डिजिटल ने अपने टाटा नेउ एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड (नेउ कार्ड) धारकों को एक मूल्यवान ऑफर देने के लिए स्पॉटिफाई के साथ हाथ मिलाए हैं। आज से नेउ कार्ड धारकों मिलेगी स्पॉटिफाई प्रीमियम की चार महीनों की कॉम्प्लिमेंटरी सबस्क्रिप्शन। नेउ कार्ड धारक उन्हें जो चाहे वो, जितना चाहे उतने संगीत और बिना इंटरनेट के सुनने का पूरा आनंद ले पाएंगे। अपने यूज़र्स के लिए व्यापक लाइफस्टाइल इकोसिस्टम बनाने की टाटा नेउ की प्रतिबद्धता इस साझेदारी ने रेखांकित की है।

युनिक कोड को रिडीम करके नेउ कार्ड धारक अपनी चार महीनों की निःशुल्क सबस्क्रिप्शन ले सकते हैं। इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए नेउ कार्ड धारकों को स्पॉटिफाई की वेबसाइट या ऐप  पर चेकआउट करते समय उनके क्रेडिट कार्ड डिटेल एंटर करने होंगे। कॉम्प्लिमेंटरी अवधि समाप्त होने के बाद, जब तक यूज़र उसे बंद करने का विकल्प नहीं चुनता है तब तक स्पॉटिफाई प्रीमियम सबस्क्रिप्शन अपने आप रिन्यू हो जाएगी।

टाटा डिजिटल के वित्तीय सेवाओं के अध्यक्ष गौरव हजराती ने कहा, “स्पॉटिफाई के साथ हमारी साझेदारी हमारे विज़न को दर्शाती है और नेउ कार्ड के साथ सार्थक सहयोग के ज़रिए आधुनिक भारतीय उपभोक्ताओं को असीमित, लाभप्रद अनुभव प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। इस साझेदारी के साथ, हमारे कार्ड धारकों को एचडीएफसी बैंक पर जीवनशैली सुविधाओं की व्यापक श्रेणी के लाभ मिल पाएंगे और जल्द ही, हमारी एसबीआई कार्ड पर भी हमारे पहले से दिए जा रहे लाभ और भी ज़्यादा बढ़ाए जाएंगे।”

स्पॉटिफाई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरजीत बात्रा ने बताया, “स्पॉटिफाई प्रीमियम में एड-फ्री और ऑफलाइन संगीत के बिना भी कई सारे लाभ हैं। टाटा डिजिटल के साथ हमारी साझेदारी को नए संगीतप्रेमियों के लिए बनाया गया है, जो इन-ऐप और ऑफलाइन दोनों इमर्सिव अनुभवों को पसंद करते हैं। रेडियो और लिसनिंग पार्टीज इन-ऐप एक्सेस करने से लेकर, रियल-लाइफ आर्टिस्ट-फैन इवेंट्स में जाने तक, नेउ कार्ड धारक इस सबस्क्रिप्शन ऑफर के ज़रिए बहुत ही बेहतरीन ढ़ंग से स्पॉटिफाई का अनुभव कर पाएंगे।”

यह स्पॉटिफाई की भारत में पहली क्रेडिट कार्ड साझेदारी है। नेउ कार्ड धारकों के लिए, स्पॉटिफाई प्रीमियम के संगीत अनुभव को दूसरी लाइफस्टाइल ऑफरिंग्स, जैसे कि, डाइनिंग, शॉपिंग, यात्रा और वेलनेस आदि के साथ जोड़कर ग्राहकों के साथ रिश्ते को और भी गहरा किया जाएगा।  साथ ही, आज के तेज़ी से विकसित हो रहे डिजिटल और लाइफस्टाइल सेक्टर में उपभोक्ताओं के लिए कुल मूल्य प्रस्ताव को भी बढ़ाया जाएगा।

इस ऑफर के लिए पात्र नेउ कार्ड धारकों को उनके कॉम्प्लिमेंटरी स्पॉटिफाई प्रीमियम सबस्क्रिप्शन की रिडम्पशन की जानकारी ईमेल या एसएमएस द्वारा मिल जाएगी। टाटा नेउ ऐप या वेबसाइट पर (tataneu.com) “ऑफर्स” सेक्शन में भी ब्योरेवार जानकारी उपलब्ध होगी, जहां यूज़र्स को उनके लाभों को कैसे पाना है इस बात की जानकारी मिल जाएगी।

टाटा डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (TDPL) एक को-ब्रांडिंग सहयोगी है और क्रेडिट कार्ड “टाटा नेउ एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड” एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी किया जाता है। क्रेडिट कार्ड जारी करना एचडीएफसी बैंक के पूर्ण विवेक पर निर्भर है।