लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, लखनऊ अंचल द्वारा “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” के अंतर्गत एक भव्य ऋण वितरण समारोह का आयोजन यूनियन बैंक भवन परिसर, विभूति खंड गोमती नगर में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बैंक परिसर मे लाभार्थियों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर जाकर उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना की सराहना करते हुए इसे प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बैंकिंग क्षेत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के क्रियान्वयन में यूनियन बैंक के उत्कृष्ट प्रदर्शन को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम के दौरान “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” के लगभग 55 लाभार्थियों को रु 2.55 करोड़ के चेक क्लाउड किचन, इन्टीरीअर डिजाइन, चिकनकारी, स्टील एण्ड आयरन फैब्रिकैशन, रेस्टोरेंट, कंप्युटर शॉप, टेंट हाउस जैसी व्यावसायिक गतिविधियों के लिए प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त बैंक की एमएसएमई योजनाओ के अंतर्गत लगभग रु 50 करोड़ के ऋण का वितरण भी किया गया। “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शाखा प्रबंधकों को सम्मानित भी किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना न केवल युवाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है, बल्कि प्रदेश के समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध हो रही है। यूनियन बैंक इस दिशा में सदैव सक्रिय और प्रतिबद्ध रहेगा।
इस अवसर पर यूनियन बैंक के लखनऊ अंचल के क्षेत्र प्रमुखगण मार्कन्डेय यादव एवं हिमांशु मिश्रा, उपमहाप्रबंधक प्रदीप कुमार अवस्थी एवं प्यारे लाल, अन्य समस्त वरिष्ठ अधिकारी एवं शाखा प्रबंधक तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।