एक इतवार मुझे भी चाहिए
देखें तो सही छुट्टी कैसी होती है
न काम पर जाने की जल्दी
न कोई भागम भाग
सुबह उठते ही एक कप चाय का
सुकून से कोई मुझे भी पिला दे
देखे तो सही छुट्टी कैसी होती है
घर के काम बिना मेरी मदद के निपटा दे
बैठी रहूं बेफिक्र सी यूं ही
देखें तो सही छुट्टी कैसी होती है
मैं बेफिक्र सी यूं ही बैठी रहूं
कोई मुझसे आकर धीरे से कहें
आज इतवार है यूं ही बैठी रहो
आज छुट्टी है तुम्हारी
एक इतवार मुझे भी चाहिए
देखें तो सही छुट्टी कैसी होती है
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal