लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मतदाता जागरूकता समिति हनुमान नगर उत्तर भाग के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए यात्रा निकाली। यात्रा में समिति के सहयोग से समाज के काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। यात्रा में बच्चों द्वारा दस स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
लगभग तीन किलोमीटर की इस यात्रा में समिति के कार्यकर्ता शंखनाद, घंटानाद आदि ध्वनि यंत्रों का प्रयोग कर रहे थे। प्रत्येक मोहल्ले में लोगों को एकत्र करके नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया गया।
यात्रा के दौरान मतदाता जागरूकता समिति के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए आग्रह भी कर रहे थे। इस तरह के कार्यक्रम को देखकर स्थानीय लोगों ने कार्यकर्ताओं व बच्चों की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में त्रियुगी नाथ, अनिकेत, मीना, गोविन्द, हनुमान प्रसाद, रामप्रसाद, रमेश, विश्वनाथ के साथ ही साथ मतदाता जागरूकता समिति के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधुओ ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।