Wednesday , January 8 2025

धूमधाम से हुआ महिला उद्योग व्यापार मण्डल का होली मिलन समारोह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ व्यापार मण्डल की इकाई राजाजीपुरम परिक्षेत्र महिला उद्योग व्यापार मण्डल के होली मिलन समारोह में लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री उमेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति रहे। महिला इकाई की अध्यक्ष रूपाली श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुए होली मिलन समारोह में मंच का संचालन वरिष्ठ महामंत्री शिखा मिश्रा ने किया। सभी महिलाओं ने एक दूसरे को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

रुपाली श्रीवास्तव ने कहाकि महिलाएं सभी क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहीं है। आज हमारे समाज की महिलाए आगे बढ़कर व्यापार कर रहीं है। व्यापार की सुरक्षा हेतु व्यापार मण्डल का गठन बहुत जरूरी होता है। हम सभी महिलाएं आज एक साथ एकत्र हुई हैं यह एक सौहार्द का पर्व है। इसी तरह हम सभी को एक परिवार की तरह एक दूसरे के साथ खड़े रहना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री उमेश शर्मा, महिला व्यापार मण्डल की संरक्षक गौरी सांवरिया, अध्यक्ष रूपाली श्रीवास्तव, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रतिमा घोष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनी मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता, कंचन श्रीवास्तव, सोनी श्रीवास्तव, लक्ष्मी तिवारी, वरिष्ठ महामंत्री शिखा मिश्रा, महामंत्री संध्या सिक्का, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता उपस्थित रहीं।