Saturday , January 11 2025

लुलु मॉल : रंगो के त्योहार में कॉमेडियन अपूर्व गुप्ता ने किया मनोरंजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल वैसे तो हर त्यौहार को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है इस बार उसने हर्षोल्लास के त्यौहार होली पर एक नही बल्कि कई प्रोग्राम से जनता का मनोरंजन करने की ठानी। जिसमे मशहूर कॉमेडियन अपूर्व गुप्ता का स्टैंडअप, डीजे जाद का डीजे बोनांजा और कई मनोरंजक कार्यक्रम हुए। फूड स्टॉल पे ग्राहकों ने अपने मनपसंद व्यंजनों का लुफ्त उठाया, साथ ही ग्राहकों ने भरपूर मनोरंजन भी किया।

लुलु मॉल और फीवर एफएम ने साथ मिलकर इस शानदार शाम का आयोजन किया, जिसमे ग्राहकों ने भी प्रतिभाग लिया। कॉमेडी, डीजे, विभिन्न कलात्मक ऐक्टिविटीज ने इस शाम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहाकि होली का त्योहार आपसी सौहार्द का त्योहार है। जिसमे हम सब कुछ भूलकर सिर्फ खुशियां मनाते हैं। लुलु मॉल हमेशा से ग्राहकों की खुशियों का ख्याल रखता आया है। इसी वजह से हमने इस बार हसीं की पिचकारी और म्यूजिक का डबल डोज ग्राहकों को दिया जिससे ग्राहक झूमने पर मजबूर हो जाएं।