Tuesday , January 7 2025

TATA POWER : अयोध्या में ईवी चार्जिंग स्टेशनों की शुरुआत


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अग्रणी, टाटा पॉवर और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) ने शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इस रणनीतिक गठबंधन का उद्देश्य अयोध्या में इलेक्ट्रिक वाहन को अपनाने में तेजी लाना और परिवहन के सस्टेनेबल साधनों को बढ़ावा देना है।
इस परियोजना द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके अयोध्या और नजदीकी मुख्य शहरों के बीच महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी स्थापित की गई है। महत्वपूर्ण मार्गों, जैसे एनएच27 द्वारा अयोध्या से लखनऊ के बीच, एनएच330 द्वारा अयोध्या से राय बरेली के बीच, एनएच330 द्वारा अयोध्या से प्रयागराज के बीच और एनएच27 द्वारा अयोध्या से गोरखपुर के बीच स्थित ये स्टेशन यात्रियों और यहाँ के स्थानीय लोगों के यात्रा के अनुभवों में काफी सुधार ले आएंगे।
21 मार्च, 2024 को अयोध्या में कलेक्टर कार्यालय, एमएलसीपी पार्किंग में इन स्टेशनों का आधिकारिक अनावरण कर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अयोध्या और टाटा पॉवर के गणमान्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने इस दूरदर्शी परियोजना के लिए अपने सहयोग का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में मुख्य शहरों को जाने वाले चार इलेक्ट्रिक वाहनों को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) के वाईस चेयरमैन अश्विनी पांडे ने स्थानीय अधिकरणों का प्रतिनिधित्व किया। टाटा पॉवर की ओर से दीपेश नंदा (प्रेसिडेंट-रिन्युएबल्स, सीईओ एवं एमडी- टीपीआरईएल) के साथ वीरेंद्र गोयल (हेड बिज़नेस डेवलपमेंट, ईवी), रामकृष्ण सिंह (हेड- बिज़नेस ऑपरेशंस, ईवी) भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
टाटा पॉवर रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेश नंदा ने कहा, ‘‘अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशंस परियोजना को पूरा करने की आज की उपलब्धि एक हरित भविष्य के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है। ये स्टेशन इनोवेशन और पर्यावरण का ख्याल रखने का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऊर्जा के क्षेत्र में यह अभियान नेट जीरो उत्सर्जन की ओर हमारे देश की गति तय करेगा। आवागमन के सस्टेनेबल समाधानों को बढ़ावा देकर हम न केवल स्थानीय परिवहन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहे हैं, अपितु देश को हरित भविष्य की ओर ले जाने के उद्देश्य में अपना योगदान भी दे रहे हैं। हम मिलकर सभी के लिए एक सस्टेनेबल भविष्य को आकार दे रहे हैं।’’
अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा, ‘‘टाटा पॉवर के साथ हमारा सहयोग एक स्वच्छ और हरे-भरे अयोध्या के हमारे साझा उद्देश्य का प्रतीक है। इन चार्जिंग स्टेशनों से न केवल शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार आएगा, बल्कि प्रगति और पर्यावरण के एक नए युग की शुरुआत भी होगी।’’
इस परियोजना के पूरा हो जाने से पर्यावरण की सस्टेनेबिलिटी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। अयोध्या में स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को सक्रियता से अपनाए जाने के साथ यह देश को नेट जीरो उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर ले जाने में एक अग्रणी व महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
टाटा पॉवर उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के क्षेत्र का नेतृत्व कर रहा है। राज्य में इसके पास विशाल ईजैड चार्ज नेटवर्क के साथ बाजार का एक बड़ा हिस्सा है, जिसमें 4137 होम चार्जर, 230 पब्लिक चार्जिंग प्वाईंट और 39 कैप्टिव चार्जर हैं।
पूरे देश में ईवी चार्जिंग का विस्तार करने की कंपनी की प्रतिबद्धता इसके विस्तृत नेटवर्क से प्रमाणित होती है, जो 490 शहरों और कस्बों में फैला है, और होम यूज़र्स, पब्लिक एवं सेमी-पब्लिक तथा बस फ्लीट्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूलित चार्जिंग समाधान प्रदान करता है। टाटा पॉवर अपने 80,000 से ज्यादा होम चार्जर, 5300 से ज्यादा पब्लिक, सेमी-पब्लिक, और फ्लीट चार्जिंग प्वाईंट्स तथा 850 से ज्यादा बस चार्जिंग स्टेशंस के साथ पर्यावरण के लिए मित्रवत परिवहन की ओर परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है।