Saturday , January 11 2025

SRM UNIVERSITY : तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘अनुभूति 2024‘‘ 14 मार्च से, ये होगा आकर्षण

इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन एवं अरुणिता कांजीलाल की होगी प्रस्तुति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देवा रोड स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुभूति 2024‘ का शुभारंभ गुरुवार को होगा। 16 मार्च तक चलने वाले इस ‘अनुभूति 2024‘ में सांस्कृतिक व रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें। जिसमें कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय व कॉलेज प्रतिभागिता करेंगें।

बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के चांसलर ई. पंकज अग्रवाल व वाइस चांसलर देवेन्द्र कुमार शर्मा, प्रो. वीना सिंह, प्रिंसिपल डा. बॉबी डब्लू लॉयल व पीसी मिश्रा ने संयुक्त रुप से बताया कि राष्ट्रीय नीति वोकल फॉर लोकल का अनुसरण करते हुए इस वर्ष के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की थीम दिल से देसी रखी गयी है। वैश्वीकरण के दौर में अपने सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण व संपोषण करना विश्वविद्यलय के तौर पर हमारा कर्तव्य भी है और दायित्व भी है। पूरी दुनिया में भारत की छवि युवा राष्ट्र के रूप प्रखर है और राष्ट्र निर्माण की पूरी जिम्मेदारी युवा पीढ़ी के कंधों पर है। यही नई पीढ़ी नवीन भारत के निर्माण में मुख्य भूमिका का निर्वाहन करेगी। जिसमें श्रीरामस्वरुप मेमोरियल विश्वविद्यालय अपने सामाजिक व शैक्षणिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।

ई. पंकज अग्रवाल ने बताया कि लाइव स्केचिंग, लाइव पेंटिंग, फेस पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, शब्द श्रृंखला, वाटर डांस के साथ ही रॉक बैंड व कैफियत कवि सम्मेलन, जैसै दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन मुख्य आकर्षण स्टार नाइट के साथ होगा। जिसमें इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन एवं अरुणिता कांजीलाल की प्रस्तुति होगी।

प्रथम दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के चांसलर ई. पंकज अग्रवाल, प्रो-चांसलर ई. पूजा अग्रवाल, वाईस चांसलर प्रो. (डॉ.) देवेन्द्र कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. नीरजा जिन्दल समेत कई गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा। जिसके पश्चात लाइव स्केचिंग, लाइव पेंटिंग, फेस पेंटिंग, नुक्कड नाटक, शब्द श्रृंखला, वाटर अंस के साथ ही रॉक बैंड व कैफियत (कवि सम्मेलन) जैसे दर्जनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दूसरे दिन 15 मार्च को मुख्य रूप से नवांकुर, टैटू मेकिंग, फोटो टेल, रंगोली, साहित्यदीप, दिल तो बच्चा है जी एवं जो हारा वही सिकन्दर के साथ-साथ नृत्य गायन, मिस्टर एवं मिस अनुभूति, फैशन शो व डीजे ट्रेसर के साथ डीजे नाइट जैसै कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।