Friday , January 10 2025

झोड़ा दल की अदभुत प्रस्तुतियों संग सीएम धामी ने किया उत्तराखंड महोत्सव का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमा तट पर स्थित पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में शाम ए अवध के साथ मंगलवार को दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का आगाज हो गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ बृजेश सिंह (राज्यमंत्री उप्र सरकार), महापौर सुषमा खर्कवाल ने विधिवत उत्तराखंड महोत्सव का उद्घाटन किया। उससे पूर्व उत्तराखंडी परिधानों, आभूषणों से सजी संवरी महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। सीएम धामी ने पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा दिया जाने वाला ‘‘उत्तराखण्ड गौरव’’ से चंदन सिंह नयाल (ओखलकांडा नैनीताल) को नवाजा।

सीएम ने उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत होकर अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तराखंड महापरिषद विगत अनेक वर्षों से लखनऊ की सरजमीं पर दस दिवसीय महोत्सव से उत्तराखंड की संस्कृति के साथ साथ विभिन्न प्रांतों की संस्कृति से लखनऊ वासियों को रूबरू कराने का सुन्दर एवं सराहनीय कार्य कर रहा है। यहां आकर लगता है कि हम उत्तराखंड में ही हैं।

इससे पूर्व महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हीरक जयन्ती 75वे वर्ष पर महोत्सव के प्रथम दिवस का कार्यक्रम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित है। महासचिव भरत बिष्ट ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्य संयोजक भवान सिंह गर्बियाल, संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, संयोजक हेम सिंह, सचिव राजेश बिष्ट, महेश रौतेला, गोविन्द बल्लभ फुलारा, अवधेश कोठारी, जगत सिंह राणा, महेन्द्र सिंह गैलाकोटी, चेतन सिंह बिष्ट, मंगल सिंह रावत, भूवन पटवाल, पुष्पा वैष्णव, हेमा बिष्ट, रेनू अधिकारी, सुनीता कनवाल, हरितिमा पंत, सीता नेगी, पूनम कनवाल, कमला चुफाल तथा अन्य पदाधिकारियोें ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

शाम-ए-अवध के नजारे संग महोत्सव के प्रथम दिन उत्तराखण्ड के परिधानों-आभूषणों से सजी सँवरी महिलाओं के दलों द्वारा झोड़ा, रंगीन वेष-भूषा में ढाल-तलवार, मसकबीन, तुरही, रणसिंह आदि लिए उत्तराखण्ड से आये छोलिया दल, डांस उत्तराखण्ड डांस के कलाकारों तथा मेहमान कलाकारों ने और भी सुरमयी बना दिया। महापरिषद के सचिव राजेश बिष्ट की परिकल्पना पर बने सुंदर महोत्सव स्थल पर करीने से नए डिजाइन से लगाए गए स्टाल लखनऊ में पहली बार आधुनिकता एवम भव्यता का परिचय देते हैं।

21 झोड़े दल (हर दल मे 21 महिला कलाकारों) ने एक साथ सामूहिक प्रस्तुति देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। मंच के प्रांगण में उत्तराखण्ड महापरिषद की महिला प्रकोष्ठ की पुष्पा वैष्णव, सुनीता कनवाल, राजेश्वरी रावत, हेमा बिष्ट, पूनम कनवाल, विद्या सिंह, रिया द्वारा दर्शनीय सुन्दर आकर्षक ऐपण, अल्पना तथा रंगोली बनायी गयी है।
झोडे के तीन दलों (मायापुरी अतरौली, कल्याणपुर, सोनिया बिष्ट के नेतृत्व में, देवभूमि पीजीआई क्षेत्र- प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में खरगापुर, गोमती नगर ऊषा रावत के नेतृत्व में) ने मंच पर सुन्दर प्रस्तुति दी। वाॅयस ऑफ उत्तराखण्ड प्रतियोगिता में चार प्रतिभागियों लक्ष्मण सिंह मर्तोलिया, बलवन्त वाणगी, राधा मेहरा, बबली भण्डारी ने दमदार प्रस्तुति देकर अगले राउण्ड में जगह बनाने की पुरजोर कोशिश की।