Monday , December 9 2024

जानकीपुरम वार्ड द्वितीय में पार्षद कार्यालय पर लगा आयुष्मान पंजीकरण शिविर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके इसके लिए निरंतर अभियान जारी है। जगह-जगह शिविर भी लगाये जा रहे है। इसी क्रम में रविवार को जानकीपुरम वार्ड द्वितीय की पार्षद राजकुमारी मौर्या के कार्यालय पर आयुष्मान पंजीकरण शिविर लगाया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने किया। उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सहित सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

शिविर में काफी संख्या में लोग पंजीकरण कराने पहुंचे। काफी लोगों का पंजीकरण भी हुआ, लेकिन उन लोगों को बिना पंजीकरण वापस लौटना पड़ा जिनके राशनकार्ड 6 यूनिट से कम थे। शिविर में आयुष्मान मित्र विवेक, आशा बहु अंशु देवी, विमला यादव ने पंजीकरण किया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार मौर्य, केके पाठक, कृष्णा जोशी, सौरभ त्रिवेदी, पीयूष सिंह, राजेश श्रीवास्तव, संजय तिवारी, सर्वेश सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।