Thursday , December 26 2024

स्वच्छ पर्यावरण सेना ने गोमती नदी की तलहटी से निकाला कई कुंतल कचरा

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वच्छ पर्यावरण सेना ने गोमती नदी की तलहटी से लगभग 3 कुंतल से अधिक कचरा और जलकुंभी इत्यादि निकालकर गोमती नदी सफाई अभियान का लगातार 275वां साप्ताहिक रविवार पूर्ण किया। गोमती नदी सफाई अभियान में 3 दर्जन स्वयं सेवकों ने हनुमान सेतु निकट झूलेलाल पार्क गोमती नदी तट पर गोमती नदी की तलहटी से कचरा निकालने का कार्य लगातार 1 घंटे तक चला।

स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक व पार्षद रणजीत सिंह के नेतृत्व में ललित कुमार, सरिता जायसवाल, मीना पांडेय, दिनेश दत्त पाण्डेय, मनोज सिंह, रिंकू सिंह, आनन्द वर्मा, उदय सिंह, राजेश जोशी, जय सिंह, विष्णु तिवारी, रमेश जोशी, रामकुमार बाल्मिकी,  कमलेश कुमार, शिवराज इत्यादि ने गोमती नदी में गिरने वाले गंदे नालों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में डायवर्ट करने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। स्वयं सैनिकों ने गोमती नदी सफाई के बाद आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की।