Saturday , October 5 2024

अन्न पूरक सम्मान से सम्मानित हुई विभूतियां

लखनऊ। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित सीता रसोई लखनऊ भोजन सेवा का प्रोत्साहन वर्धन एवं अन्न पूरक सम्मान 2022 का आयोजन बुधवार को भाउराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय महानगर के इमरजेंसी गेट के पास किया गया।कार्यक्रम में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा, वरिष्ठ समाजसेविका बिंदु बोरा, पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश सुलखान सिंह, एसीपी जया शांडिल्य के साथ ही विशिष्ट अतिथियों में भाऊराव देवरस के सीएमएस डॉ. आरसी सिंह, साईं हॉस्पिटल के डॉ. संदीप मौर्य, डॉ. पीके मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा ओम सिंह ने बताया पिछले 10 महीनों से चिकित्सालय के बाहर सीता रसोई चल रही है। सीता रसोई में अपना सहयोग देने वालों को अन्न पूरक सम्मान के द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वालों में राजकुमार यादव, ध्रुव खरे, रोहित गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, रीना मलिक, कनक वर्मा, सुधा चौधरी, सरिता चौधरी, कुसुम वर्मा, रागिनी दीक्षित, स्वाति शर्मा, श्वेता चावला, स्वाति अहलूवालिया, विजय कुमार भल्ला, डॉ. पवन कुमार मिश्रा, शरद मल्होत्रा, ओपी सिंह, पंकज द्विवेदी, मनोज सिंह चौहान, मुकेश सिंह, कामरान खान, दिवाकर अवस्थी ,अखिलेश कुमार, विवेक पांडेय, राधा बिष्ट शामिल थे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने अपने हाथों से जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह एवं एसीपी जया शांडिल्य ने अस्पताल के स्टाफ को कंबल वितरित किया।कार्यक्रम के अध्यक्ष विवेक पांडेय ने बताया कि संस्था आगे भी ये भोजन सेवा चलाती रहेगी जिसमे अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को भरपेट भोजन मिल पाए।