Saturday , January 31 2026

रायबाकिना ने सबालेंका को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 का खिताब जीता

मेलबर्न : कजाकिस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेना रायबाकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला सिंगल्स फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया की नंबर-एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराकर अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया।रॉड लेवर एरिना में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने उच्च स्तर का टेनिस दिखाया। अंततः रायबाकिना ने कड़े संघर्ष में सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से मात दी।यह जीत रायबाकिना के लिए खास रही, क्योंकि मेलबर्न पार्क में 2023 के फाइनल में उन्हें सबालेंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। तीन साल बाद मिली यह जीत उनके करियर की एक यादगार उपलब्धि बन गई।मैच की शुरुआत में रायबाकिना ने अपनी मजबूत सर्विस और सटीक ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया। हालांकि दूसरे सेट में सबालेंका ने आक्रामक खेल दिखाते हुए वापसी की और इसे 6-4 से जीतकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया।निर्णायक तीसरे सेट में सबालेंका ने शुरुआत में 3-0 की बढ़त बना ली, लेकिन रायबाकिना ने शानदार संयम और जुझारूपन दिखाते हुए लगातार ब्रेक हासिल किए और अंततः सेट 6-4 से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।