लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फ़ीनिक्स पलासियो मॉल ने इस वर्ष क्रिसमस को एक नई, भव्य और मनमोहक छवि देते हुए ‘नटक्रैकर वंडरलैंड’ की शुरुआत की है। पेस्टल रंगों की सुंदर दुनिया में सजा यह ख़ास आयोजन क्लासिक नटक्रैकर कहानी को आधुनिकता के मेल के साथ क्लासिकल स्टाइल में पेश कर रहा है।
मॉल के बीच में सजा ऊँचा नटक्रैकर है, जिसके ऊपर चमकदार 37 फ़ीट ऊंचा क्रिसमस ट्री सजा हुआ है, जो मुख्य आकर्षण के रूप में सभी का ध्यान खींचता है। उसके चारों ओर सॉफ्ट पिंक, मिंट, शैम्पेन टोन और गोल्ड एक्सेंट्स का खूबसूरत मेल इस जगमगाती दुनिया को और भी मनभावन बनाता है। यहां आने वाले जब नटक्रैकर सिपाहियों की शाही कतार से होकर गुजरते हैं, तो उन्हें एक सपनों जैसी फोटो-फ़िनिश दुनिया का अनुभव मिलता है, जहां हर कोना ख़ूबसूरती से सजाए गए त्योहार के दृश्य हैं और हर कोना और शानदार किरदारों से भरा हुआ है।
पेस्टल रंगों की प्रेरणा से तैयार किए गए नटक्रैकर कैरेक्टर्स, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को आकर्षित करते हैं। इनमें सबसे खास है किताब की कहानियों से प्रेरित लालटेन के आकार वाला नटक्रैकर फोटो प्वाइंट, जो हल्की रोशनी के साथ किसी जादुई कथा के दरवाज़े जैसा लगता है। इसके अलावा नटक्रैकर थीम पर आधारित कई इंस्टॉलेशन, स्टाइलिश फोटो स्पॉट्स और खूबसूरती से सजाया गया सैंटा फोटो ज़ोन परिवारों और दोस्तों को बेहतरीन यादें देने के लिए तैयार है।
छोटे बच्चों के लिए ‘नटक्रैकर ट्रेन’ का मज़ेदार कोना बनाया गया है, जहां वे तस्वीरें ले सकते हैं और क्रिसमस की कल्पनाओं को अपनी छोटी-सी यात्रा में जी सकते हैं।
इस अवसर पर फ़ीनिक्स मिल्स के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) संजीव सरीन ने बताया, “हमारा उद्देश्य सभी को जश्न का ऐसा अनुभव देना है, जहां रंगों की मुलायमियत, रोशनी की चमक और कहानी की जादुई दुनिया मिलकर हर उम्र के लोगों के लिए यादगार पल बना सकें।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal