Friday , October 31 2025

Union Bank : दूसरी तिमाही में 4249 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ, घटा एनपीए

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ ₹ 4,249 करोड़ रहा है। जबकि इसी अवधि में बैंक की ब्याज आय ₹ 26,650 करोड़ रुपये रही।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक मण्डल ने 30 सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए बैंक के लेखों का आज अनुमोदन किया है। बैंक के कुल कारोबार में वर्ष दर वर्ष  3.24% की वृद्धि हुई है। जिसमें सकल अग्रिमों में वर्ष दर वर्ष आधार पर  4.99% की वृद्धि हुई है और कुल जमाराशि में वर्ष दर वर्ष आधार पर 1.90% की वृद्धि हुई है। 30 सितंबर, 2025 तक बैंक का कुल कारोबार ₹ 22,09,828 करोड़ है। वैश्विक जमाराशि में वर्ष दर वर्ष  1.90% की वृद्धि हुई है। 30 सितंबर, 2025 तक बैंक के पास कुल जमाराशि आधार ₹ 12,34,621 करोड़ है।

बैंक के रैम क्षेत्र में वर्ष दर वर्ष आधार पर 8.14% की वृद्धि हुई है, जिसमें वर्ष दर वर्ष आधार पर रिटेल में 23.98% की वृद्धि और एमएसएमई अग्रिमों में 14.88% की वृद्धि हुई है। घरेलू अग्रिमों के प्रतिशत के रूप में, रैम अग्रिम  58.83% है। वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यूनियन बैंक के एनपीए में कमी देखी गयी है। सितंबर 30 को कुल एनपीए  वर्ष दर वर्ष आधार पर 107 बीपीएस की गिरावट के साथ 3.29% रहा एवं शुद्ध एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 43 बीपीएस की गिरावट के साथ  0.55% रहा है।