लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत सेंट एंजेनीज़ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम में किरण फाउंडेशन द्वारा पार्षद गौरी सांवरिया व शिवपाल सवारिया की अगुवाई में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मैक्स हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, टीएस मिश्रा और जर्मन होम्योपैथी क्लिनिक जैसे संस्थानों के चिकित्सकों ने क्षेत्र के लगभग सात सौ लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही वयोश्री योजना के ही अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के 270 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण भी निःशुल्क व्हील चेयर, छड़ी, कान की मशीन जैसे सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए किया गया।
आयोजन में सहयोगी रहे अंजनी श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, ईशान शर्मा, प्रशांत सेठ, राघवेंद्र अवस्थी, मानस मित्रा, अभय उपाध्याय, अभिषेक गुप्ता, अतुल सिंह, अर्जुन शर्मा, शुभम यादव, नवाब सैयद मोहम्मद असद रॉयल फैमिली अवध के सदस्यों का संस्था किरण फाउंडेशन ने स्मृति चिह्न देकर आभार व्यक्त किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal