लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों के अमूल्य योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करने और उनकी बैंकिंग एवं पेंशन खाते के साथ बीमा कवरेज संबंधी आवश्यकताओं को समझने और पूरा करने के उद्देश्य से, बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के पेंशनरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक के दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के लिए बैंक द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं, शिकायत निवारण प्रणाली एवं अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख शैलेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस के सेवानिवृत्त कर्मियों द्वारा की गयी राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “देश की सेवा में समर्पित रहे अधिकारियों को सेवा देना हमारे लिए सम्मान की बात है। यह आयोजन हमारे आभार का एक छोटा सा प्रयास है, साथ ही यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है कि उत्तर प्रदेश पुलिस के पेंशनधारकों को सहज, सुरक्षित और सम्मानपूर्वक बैंकिंग सेवाएं मिलें।”
अविनाश चंद्र (सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक – फायर सर्विस), चंद्र प्रकाश (सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक), आरके चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक एवं महासचिव, उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, लखनऊ), श्याम पाल सिंह (सचिव), महेंद्र कुमार त्रिपाठी (सचिव) एवं आरएल निरंजन (कोषाध्यक्ष) ने अपनी सम्मानजनक उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं अन्य पेंशनरों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस पेंशनर ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा पुलिस पेंशनरों के हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। बैंक ऑफ़ बड़ौदा उत्तर प्रदेश पुलिस के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त कर्मियों को त्वरित, कुशल और पेंशनर-हितैषी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal