Sunday , August 31 2025

SBI महिला क्लब लखनऊ मण्डल ने चेतना संस्थान को भेंट किया जरूरत का सामान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चेतना संस्थान में लगभग 120 विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले बच्चे है। यह संगठन शारीरिक और बहु-विकलांगता वाले बच्चों को आवास एवं विभिन्न प्रकार के कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करता है।  

अखिल भारतीय अध्यक्षा, भारतीय स्टेट बैंक, “महिला क्लब” श्रीदेवी सूर्या की गरिमामयी उपस्थिती में अध्यक्षा, भारतीय स्टेट बैंक, “महिला क्लब” लखनऊ मण्डल ऋतुपर्णा दे ने चेतना संस्थान के मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के उपयोग हेतु सीपी कुर्सी, योगा मैट, प्लास्टिक कुर्सी, पीटी ड्रम, रेसिंग साइकल, फोम गद्दे, म्यूजिक उपकरण, प्रॉजेक्टर व खाने-पीने की वस्तुएँ भेंट की।

इस अवसर पर श्रीदेवी सूर्या ने चेतना स्कूल जैसे संगठनों का समर्थन करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, “महिला क्लब” की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जो विशेष जरूरतों वाले व्यक्तियों के जीवन में सार्थक प्रभाव डालते हैं। आज हमारा योगदान इन योग्य छात्रों के सीखने के अनुभव और समग्र कल्याण को बढ़ाएगा, उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के लिए सशक्त बनाएगा।

चेतना संस्थान के सचिव दिनेश प्रताप सिंह एवं प्रबन्धक मीना तिवारी ने भारतीय स्टेट बैंक, “महिला क्लब” का इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। चेतना संस्थान के बच्चों ने भी क्लब के सदस्यों का उत्साह के साथ स्वागत किया और क्लब द्वारा प्रदान की जा रही सामग्री देख कर प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, “महिला क्लब” और चेतना संस्थान के भी अन्य सदस्य उपस्थित रहे।