- 550 से ज़्यादा क्षेत्रीय शाखाएँ इस पहल में लेंगी हिस्सा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ‘राइड इनटू जॉय’ टू-व्हीलर लोन कार्निवल का उद्घाटन करने की तैयारी कर ली है। यह टू-व्हीलर लोन मेला 15-16 मई, 2025 को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बैंक की 550 शाखाओं में आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र के प्रमुख टू-व्हीलर डीलरशिप नवीनतम टू-व्हीलर पेशकशों का प्रदर्शन करेंगे।
इस पहल का उद्देश्य टू-व्हीलर फाइनेंस तक आसान पहुँच प्रदान करना है, साथ ही खरीदारों को वास्तविक टू-व्हीलर डीलरों से जोड़ने के लिए एक अनूठा प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध करवाना है।
इस पहल से ग्राहकों को नवीनतम दोपहिया मॉडल ब्राउज़ करने, टेस्ट ड्राइव करने और मौके पर ही ऋण स्वीकृत करवाने (पात्र बैंक ग्राहकों के लिए) का अवसर मिलेगा। जिसमें उपयुक्त पुनर्भुगतान विन्यास और न्यूनतम कागजी कार्रवाई की सुविधा शामिल होगी।
एचडीएफसी बैंक के शाखा बैंकिंग प्रमुख (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) मुस्कान सिंह ने कहा “दोपहिया वाहन ऋण कार्निवल लोगों को वाहन खरीदने का एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा। बैंक ने राज्य में बड़ी संख्या में नई शाखाएँ खोली हैं, जो हमारे दोपहिया वाहन ऋण प्रस्तावों को ग्राहकों को उनके घर के नज़दीकी दायरे में उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।