यूनियन बैंक : वित्त वर्ष 2024-25 में 31.79 फीसदी बढ़ा शुद्ध लाभ, घटा एनपीए

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान शुद्ध लाभ में वर्ष दर वर्ष आधार पर 31.79 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। बैंक के निदेशक मण्डल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही व वर्ष के लिए बैंक के लेखों का अनुमोदन किया है। वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान बैंक के गैर-ब्याज आय में वर्ष दर वर्ष आधार पर 23.21% की वृद्धि हुई है।


बैंक के निदेशक मण्डल ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में अपेक्षित अनुमोदन के अधीन रु. 4.75 प्रति इक्विटी शेयर (रु.10 प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य का 47.5%) के लाभांश की संस्तुति की है। बैंक के कुल कारोबार में वर्ष दर वर्ष 7.82% की वृद्धि हुई है। जिसमें सकल अग्रिमों में वर्ष दर वर्ष आधार पर 8.62% की वृद्धि हुई है और कुल जमाराशि में वर्ष दर वर्ष आधार पर 7.22% की वृद्धि हुई है। 31 मार्च, 2025 तक बैंक का कुल कारोबार ₹ 22,92,644 करोड़ है।


यूनियन बैंक की वैश्विक जमाराशि में वर्ष दर वर्ष 7.22% की वृद्धि हुई है। अब 31 मार्च, 2025 तक बैंक के पास कुल जमाराशि आधार ₹ 13,09,750 करोड़ है। बैंक के रैम क्षेत्र में वर्ष दर वर्ष आधार पर 10.17% की वृद्धि हुई है, जहां वर्ष दर वर्ष आधार पर रिटेल में 22.14% की वृद्धि और एमएसएमई अग्रिमों में 12.50% की वृद्धि हुई है।

यूनियन बैंक ने एनपीए कम करने में भी सफलता पायी है और 31.03.2025 को कुल एनपीए प्रतिशत वर्ष दर वर्ष आधार पर 116 बीपीएस की गिरावट के साथ 3.60% रहा तथा शुद्ध एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 40 बीपीएस की गिरावट के साथ 0.63% रहा है।