Saturday , January 11 2025

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चरक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्या डॉ. अनुराधा त्रिपाठी तथा समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकों की उपस्थिति में मनाया गया। जिसमे रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण, साइंस क्विज, बैलेंस डाइट एवं स्मार्ट कैलकुलेटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या एवं विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा शुक्ला के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

भाषण प्रतियोगिता में सौरभ शुक्ला, पोस्टर प्रतियोगिता में शगुन सिंह, मुस्कान, शिवानी, साइंस क्विज प्रतियोगिता में उदय गौतम, बैलेंस डाइट प्रतियोगिता में तनु सिंह, साक्षी मौर्य, शालू, रंगोली प्रतियोगिता में शुभांगी जायसवाल & ग्रुप, सोनिका & ग्रुप, विवेक रावत & ग्रुप, शिवांग दीक्षित & ग्रुप, कंचन & ग्रुप विजेता रहे।