Monday , November 25 2024

जनविकास महासभा : टीचर्स को सम्मानित कर मनाया शिक्षक दिवस

 

राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण-पंकज तिवारी  

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जनविकास महासभा ने जानकीपुरम विस्तार स्थित परी पुस्तक केंद्र पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं समाज में अद्वितीय योगदान देने वाले शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया। इस अवसर पर कोरोना के दौरान लगभग ढाई सौ से अधिक लेक्चर नि:शुल्क बच्चों के बीच ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध कराने वाले डॉक्टर अगम दयाल एवं ज्ञान चन्द्र प्रसाद को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनविकास महासभा के प्रदेश मंत्री अजय यादव, कोषाध्यक्ष वीएन तिवारी, प्रदेश संगठन मंत्री दिव्या शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक रॉय ने की। जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज कुमार तिवारी ने सभी शिक्षकों का अभिनंदन प्रकट करते हुए कहाकि हमेशा से राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण रहा है और आगे भी रहेगा। आज जो विद्यार्थी हैं वही कल के राष्ट्र निर्माता होते हैं और उनको निखारने का काम हमारे गुरुजन ही करते हैं। हम सभी को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की इस बात को अवश्य समझना चाहिए कि शिक्षक हमेशा सर्वश्रेष्ठ ही होना चाहिए जिससे राष्ट्र निर्माण सर्वश्रेष्ठ हो।